donate money

donate money
please donate money

Thursday 27 January 2022

अखिलेश यादव ने दारा सिंह को दिया सबसे अच्छा तोहफा बीजेपी से कर चुके हैं बगावत

 

खास बात यह है कि भाजपा से सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पार्टी ने नौ मुस्लिम और पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।


इनके अलावा बसपा से सपा में आए विधायक लालजी वर्मा (lalji verma) अंबेडकरनगर जिले की कटहरी सीट से, रामअचल राजभर को अंबेडकरनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा ने अपने मौजूदा विधायक शैलेन्द्र यादव 'ललई' को जौनपुर जिले की शाहगंज सीट से और आशुतोष उपाध्याय (Ashutosh Upadhyay) को देवरिया जिले की भाटपाररानी सीट से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व बसपा सांसद दाऊद अहमद को लखीमपुर खीरी की मुहम्मदी सीट से, कांग्रेस से सपा में शामिल हुए रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को आजमगढ़ जिले की फूलपुर पवई सीट से टिकट दिया गया है। इनके अलावा पार्टी ने अरविंद सिंह गोप को बाराबंकी जिले की दरियाबाद सीट से टिकट दिया है। पिछला चुनाव वह रामनगर सीट से लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Samaj party donate money click here

वहीं समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ माने जा रहे गोरखपुर से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) से सपा में आने वाले बाहुबली हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) के बेटे विनय तिवारी को चिल्लूपार से टिकट दे दिया गया है। वहीं कैम्पीयरगंज से काजल निषाद, पिपराइच से अमरेंद्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, सहजनवां से यशपाल रावत, खजनी से रूपवती और बांसगांव से डॉ. संजय कुमार को टिकट दिया गया है। सपा की ओर से अब तक 254 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे जा चुके हैं। बीते मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।

No comments:

Post a Comment